21 प्रत्याशियों में 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम लिए वापस, 1 का निरस्त कांग्रेस, भाजपा, जनता कांग्रेस, गोंगपा तथा निर्दलीय सहित 18 प्रत्याशियों में होगा संग्राम
मनेन्द्रगढ़/02 नवम्बर 2023/ आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 2 नवंबर गुरूवार नाम वापसी का अंतिम दिन रहा। नाम वापसी के पश्चात दोनों विधानसभा में कुल 18 प्रत्याशियों का नाम सही पाए जाने से और नाम वापसी के पश्चात स्थिति स्पष्ट हो गई है। यहां बता दें कि नामांकन की आखिरी तिथि 30 अक्टूबर तक थी जहां कुल 21 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए थे जिनमें से रिटर्निंग आफिसर ने 20 नामांकन को वैध पाया। वहीं 01 नामांकन अवैध पाए जाने पर निरस्त किया गया। जिनमें विधानसभा क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ से 2 निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. एल. एस. उदय सिंह एवं मनराज मौर्य ने अपने नाम वापस ले लिए। जिससे अब चुनाव मैदान में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से 9 प्रत्याशी अपने अपने भाग्य को आजमायेंगे। जिनमें कांग्रेस के रमेश सिंह, भाजपा से श्याम बिहारी जायसवाल, जनता कांग्रेस के आदित्य राज डेविड, छत्तीसगढ़िया पार्टी से अयोध्या प्रसाद, गण सुरक्षा पार्टी से अरूणा पैंकरा, डेमोक्रेटिक पार्टी से ओम प्रकाश अहिरवार, भारतीय शक्ति चेतना से महेश प्रसाद, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से शेख इस्माइल अपने अपने भाग्य को आजमायेंगे।
वहीं विधानसभा क्रमांक- 01 भरतपुर सोनहत से भी 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। किसी ने भी उनमें से नाम वापस नहीं लिया। जिससे सभी 9 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमायेंगे। जिनमें कांग्रेस से वर्तमान विधायक गुलाब कमरो, भाजपा से रेणुका सिंह, जनता कांग्रेस की सुखमंती सिंह, समाजवादी पार्टी की फूलमती गोड़, गण सुरक्षा पार्टी के लल्ला बैगा, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से श्याम सिंह मरकाम, छत्तीसगढ़िया पार्टी की संतोषी, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में शिमला चेरवा, शुभ शरण सिंह भी अपने अपने भाग्य आजमायेंगे। वहीं इसके पूर्व 01 प्रत्याशी जय सिंह का नामांकन जांच में सही नहीं पाए जाने से निरस्त किया गया था।