हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए ओजोन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है- बीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया विश्व ओजोन दिवस
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरम्भ माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि बीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सेवानिवृत्त इंजीनीयर कोल इंडिया लिमिटेड की आतिथ्य में किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था सचिव संजय सेंगर के द्वारा तिलक-माल्यार्पण के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।
विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते संस्था सचिव संजय सेंगर ने ओजोन दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि हमारी पर्यावरण और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए ओजन का महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए ओजोन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पर्यावरण प्रदूषण और अन्य दूसरे कारणों से ओजोन की परत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसको सुरक्षित रखना हम सभी के लिए आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को ओजोन के महत्व, उसके कार्य आदि के विषय में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होने बच्चों से ओजोन से संबंधित एवं अन्य विषयों और क्षेत्रों से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे और विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था की विज्ञान शिक्षिका नेहा सिंह ने बताया कि प्रकृति का अतिदोहन हमें सर्वथा पतन की ओर ले जाता है। प्राकृतिक सम्पदा विरासत के रूप में हमें प्राप्त हुई है और हमें इसका सदुपयोग करना चाहिए। उन्होनें कहा कि जब सूर्य से आने वाली तीन विकरणों में से 590 नैनो मीटर से कम की विकरण पृथ्वी तक नहीं पहॅुच पा रही थी तब कुछ वैज्ञानिकों द्वारा यह पाया गया कि पृथ्वी के वायुमण्डल में भी कुछ ऐसी तत्व हैं जो कि सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणों को रोकती है। तब से ओजन परत की खोज हुई और आज की तारीख में इस परत में कमी आ रही है, जो कि हमारे जीवन जीवन के लिए घातक है। विद्यालय की कक्षा 11वीं की शिप्रा तिवारी ने भाषण, कक्षा 7वीं की अमातुल्ला ने कविता, कक्षा 9वीं के अरहान कुरैशी ने भाषण, कक्षा 7वीं की तृषा पटेल और साहिना परवीन ने कविता प्रस्तुत किया।
संस्था शिक्षिका श्रीमती अरूणिमा सिंह ने कार्यक्रम में आने एवं अतिमहत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए अतिथि का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई व शुभकामना दी। कार्यक्रम में मंच संचालन संस्था की शिक्षिका सुश्री पूनम सोरेन एवं संस्था की विद्यार्थियों मुस्कान रजक और भूमि ने किया। इस कार्यक्रम में संस्था के विद्यार्थीगण एवं सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।