छत्तीसगढ़
परिवर्तन यात्रा दुबचोला मे पहुंचा जिसका स्वागत भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। परिवर्तन यात्रा दुबचोला मे पहुंचा जिसका स्वागत भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया ,इस परिवर्तन यात्रा में नेता प्रतिपक्ष नरायण चंदेल व साथ मे प्रदेश के महामंत्री ओ.पी. चौधरी,पूर्व मंत्री केबिनेट मंत्री भैया लाल रजवाड़े साथ मे है,स्वागत सभा को सम्बोधित किया जा रहा है ।