छोटी उम्र से ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में संकोच दूर होता है एवं आत्मविश्वास बढ़ता है- श्रीमती ज्योति ताम्रकार
बचपन प्ले स्कूल में आयोजित किया गया फैंसी ड्रेस कंपटीशन
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। बचपन प्ले स्कूल में कक्षा एलकेजी एवं यूकेजी के छात्र-छात्राओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें कक्षा यूकेजी में इंडिपेंडेंस डे थीम रखा गया। तथा एलकेजी कक्षा में जन्माष्टमी थीम रखा गया।
संस्था की काउंसलर श्रीमती सोनाली दास ने बताया कि हमारी संस्था कई प्रकार की गतिविधियों पर केंद्रित है ।विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित कर बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का काम करती है। कक्षा यूकेजी के लिए आयोजित की गई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा यूकेजी ‘अ’ से अर्ना गुप्ता प्रथम, अयंतिका अग्नि सिंह एवं मोहम्मद शेख जायान द्वितीय स्थान पर रहे, तथा नव्या सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार अच्छा यूकेजी ‘ब’ से मोहम्मद शेख जोहैर प्रथम, भानवी जैन द्वितीय, ओजल दहायत तृतीय स्थान पर रहे । इसी क्रम में कक्षा एलकेजी के छात्र-छात्राओं के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी थीम मे कक्षा एलकेजी ‘अ’ से धानिश कोरी प्रथम सौभाग्य सिंनहा द्वितीय स्पीहा अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। अंशिका गुप्ता एवं अर्पिता अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहे ।हर्षिल छत्तानी तृतीय स्थान पर रहे ।वेदिका अग्रवाल एवं वृंदा पोद्दार तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में कक्षा एल.के.जी ‘स’ से ख्याति दुबे प्रथम सानवी सिंह द्वितीय एवं वीरजा ताम्रकार तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका संस्था की डायरेक्टर्स ने निभाई।
संस्था की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति ताम्रकार ने बताया की छोटी उम्र से ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में संकोच दूर होता है एवं आत्मविश्वास बढ़ता है। संस्था की डायरेक्टर्स श्रीमती आशी कक्कड़ ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में मंच एवं माइक का डर समाप्त हो जाता है तथा संस्था की डायरेक्टर श्रीमती तोशी अग्रवाल ने समस्त विजय छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ कहां की जो बच्चे आज नहीं जीत पाए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है और भी अवसर आएंगे। और भी जीतने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में संस्था की शिक्षिकाओं रश्मि प्रसाद, वैष्णवी जायसवाल, प्रतिमा वर्मा, नेहा मिश्रा, प्रियंका सिंह, राशि गुप्ता, एरिका खान, रुचि सेन, एलिना परवीन का सराहनीय योगदान रहा।