पटवारी अपनी प्रमुख मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे
एमसीबी जिले में राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर जिले के पटवारी अपनी प्रमुख मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है पटवारी संघ के द्वारा कहा गया कि हम लोग समय समय पर पत्र के माध्यम से अपनी समस्याओं को लेकर कई बार पत्र दिय्या गया लेकिन हमारी कोई भी सुनवाई नही की गई
मनेन्द्रगढ़ । पटवारी संघ के आह्वान पर प्रदेश भर में पटवारियों ले द्वारा धरना दिया जा रहा है पटवारी संघ ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर कहा कि हमारे संगठन के द्वारा दिसम्बर 2020 में भी आंदोलन किया गया था जिस पर राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया था मगर कुछ मानगो को स्वीकृत भी किया गया था किन्तु क्रियान्वयन नही हुआ ।
आज पटवारियों की समस्याओं और मांगो का उचित निराकरण नही किया गया जिससे प्रदेश के पटवारियों में भारी रोष है जिसके बाद सभी पटवारी रायपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन में सभी प्रांतीय , जिलाध्यक्षो व सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से मांगे पूर्ण न होने की स्थिति में अनिश्चित ललित हड़ताल में जाने निर्णय लिया गया है वही अपनी 9 सूत्रीय मांगों में कहा गया कि पटवारियों को स्टेशनरी भत्ता , अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता , पटवारियों को मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो ,पटवारी भर्ती में योग्यता स्नातक किया जाये व बिना किसी विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज नही किया जाए ।