व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरणीय स्वच्छता, हाईजिन सभी में स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाये- रेडक्रास/रेडरीबन प्रभारी डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। राष्ट्रीय कृमि दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ जो कि जिले का अग्रणी महाविद्यालय है, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर महाविद्यालय में प्राचार्य एवं रेडक्रास/रेडरीबन प्रभारी डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के सरंक्षण एवं मार्गदर्शन में कमलेश पटेल के संयोजन में महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत व्याख्यान हुआ डॉ. अरूणिमा दत्ता, सुशील छात्रे, पुष्पराज सिंह ने कार्यक्रम में सहभागिता की इस अवसर पर प्राचार्य एवं रेडरीबन प्रभारी डॉ. विश्नोई ने व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरणीय स्वच्छता, हाईजिन पर चर्चा करते हुए सभी को स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए प्रोत्साहित किया। शौचालय के प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया। उन्नीस वर्ष तक के सभी विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाया गया। यह दवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ के सौजन्य से प्राप्त हुई थी। कार्यक्रम के अन्त मे आई. क्यु.ए.सी. समन्वयक डॉ. अरूणिमा दत्ता ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कमलेश पटेल ने बताया कि पुनः बचे हुए विद्यार्थियोें को चार सितम्बर को अनिवार्य रूप से एल्बेडाजोल दवाई खानी है।