मनेंद्रगढ़ में आयोजित पीएम स्वनिधि योजना। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का कैंप

मनेंद्रगढ़। एमसीबी। नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लोगों को इसका लाभ प्रदान किया गया। इस कैंप का उद्देश्य आम नागरिकों को योजनाओं से जोड़कर उनकी स्थिति को बेहतर बनाना था।
पीएम स्वनिधि योजना
इस योजना के तहत 72 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया जिनमें से 25 लोग पीएम स्वनिधि योजना के तहत 8 महिला समूहों से जुड़कर व्यक्तिगत लोन प्राप्त करने में सफल रहे। इसके तहत महिलाओं को अपने छोटे व्यवसायों के लिए 10,000 रुपयों तक का लोन दिया गया जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
प्रधानमंत्री आवास योजना
इस योजना के अंतर्गत 30 हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के तहत AHP फॉर्म भरने के बाद आवासीय सहायता मिल सकेगी। इन लाभार्थियों को अब अपने घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना
इस योजना के तहत 60 मरीजों को फ्री में इलाज दिया गया और सभी 60 मरीजों को मुफ्त दवाइयां प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त 15 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण भी किए गए। इस योजना का उद्देश्य झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था।
कैंप में कुल लगभग 120 लोग शामिल हुए और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका परिषद में पदस्थ एनयूएलएम की मिशन मैनेजर शुचि पाण्डेय ने बताया कि इस तरह के कैंप आगे भी आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और उनकी जीवनशैली में सुधार हो सके। इस कैंप का आयोजन स्थानीय लोगों के लिए बहुत लाभकारी रहा और इससे उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला। इस दौरान कविता जायसवाल, रहीश केवट, चंदा के अलावा काफी संख्या में स्व-सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।