छत्तीसगढ़
पुलिस ने 92 किलो गांजा के साथ ट्रक वाहन सहित ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार
बलरामपुर जिले की बसंतपुर पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है बसंतपुर पुलिस ने 92 किलो गांजा के साथ ट्रक वाहन सहित ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है
बसंतपुर। बलरामपुर। पुलिस ने 92 किलो गांजा के साथ एक ट्रक और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के द्वारा ट्रक में छुपा कर 92 किलो गांजा उड़ीसा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा नाकेबंदी करते हुए वाहनों की सघन जांच की जा रही थी इसी दौरान ट्रक क्रमांक OD17 Z 1158 की सघन जांच की गई जांच के दौरान वाहन के ट्राली में कई बोरियों में गांजा भरा हुआ पाया गया।जिस पर बसंतपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रक वाहन सहित ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई जारी कर विवेचना की जा रही हैंl