पुलिस ने करिब 15 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार,पकड़े गए गांजा कि अनुमानित कीमत करिब एक लाख सैतालिश हजार आकी गई
रोशन लाल अवस्थी की कलम से
देवभोग।गरियाबंद। देवभोग थाना कि पुलिस ने बुधवार देर रात करीब सात बजे गुप्त सुचना के आधार पर करीब पंद्रह किलो गांजा के साथ दो युवक को पुलिस हिरासत में लिए। देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े के नेतृत्व में बुधवार रात सात बजे अन्तराज्जीय चेक पोस्ट खुटगांव नाका में पुलिस के द्वारा नाका बंदी कर उड़िसा से आ रहे दो युवक को धर दबोचा। दोनों गांजा तस्कर तोशिन खान उम्र 22वर्ष अजबूर खान खान उम्र 25 वर्ष यूपी के बागवत ज़िले के खेकरा थाने क्षेत्र के रहने वाले युवक है दोनों को देवभोग पुलिश ने न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिए।
बता दें बीते एक दिन पहले प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल के द्वारा समीक्षा बैठक में क्षेत्र में हो रहे मादक पदार्थ कि बिक्री और अंतराज्जीय गांजा तस्करी पर सक्त निगरानी रखते हुए सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने का फरमान जारी कि थी इसके बाद देवभोग पुलिस ने चंद घण्टे के बाद कार्यवाही करते हुए उड़ीसा से आ रहे दो तस्करों को खुटगाँव चेक पोस्ट के पास धर दबोचा। दोनों युवक उड़िसा सिमा से छत्तीसगढ़ कि और पैदल चलकर आ रहें थे पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार किया गया । थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के तस्करी पर लगातर मैनेटरिंग कि जायेगी और इस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कि जाएगी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौतम गावड़े,एएसआई हेमंत मरकाम आरक्षक उमेश ध्रुव के साथ साथ देवभोग पुलिस कि भूमिका सक्रिय रहीं।