बाजार में सर्वसुविधायुक्त पिंक टायलेट अतिशीघ्र बनवाने की मांग कलेक्टर से प्रबल स्त्री फाउण्डेशन ने किया
मनेन्द्रगढ़ ।एमसीबी। मुख्य बाजार में कामकाजी महिलाओं एवं बाजार में खरीदी करने आसपास के क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं को सार्वजनिक शौचालय की अनुपलब्धता से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे उनके कामकाज एवं खरीददारी पर भी अधूरी रह जाती है। सार्वजनिक शौचालय मुख्य बाजार मार्ग में न होने से महिलाओं को काफी समय अपनी समस्याओं के साथ बाजार में समय व्यतीत करना पड़ता है। जिससे महिलाओं बीमारियों से ग्रसित हो रही है ,वर्तमान में जो भी सार्वजनिक शौचालय हैं, उनकी देखरेख एवं साफ-सफाई नहीं होने से उपयोग लायक नहीं हैं, जो महिलाएं मजबूरन गंदगी में इनका उपयोग कर रही हैं, वे बीमार हो रही हैं।
प्रबल स्त्री फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ. रश्मि सोनकर ने बताया कि पूर्व में भी कई मर्तबा उच्चाधिकारियों को इस संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था एवं पिंक टायलेट की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था किन्तु कोई सार्थक परिमाण नहीं निकला और समस्या पूर्ववत् आज भी बनी हुई है। इसलिये मनेन्द्रगढ़ बाजार में सर्वसुविधायुक्त पिंक टायलेट अतिशीघ्र बनवाने की मांग की है । ज्ञापन देने के लिए संस्था अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर, सचिव प्रतिमा प्रसाद, व सदस्य नीलम सोनी, मधु केसरवानी, पूजा पटेल, आयशा अजिमा, मंमता नामदेव , अनामिका पटेल , रोशनी मिश्रा उपस्थित रहे