अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य का व्यावहारिक उपयोग”
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। दिनांक 15.1.2024 को शासकीय विवेकानंद पी.जी. महाविद्यालय, मनेन्द्रगढ़ में युवा उत्सव सप्ताह के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका थीम “अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य का व्यावहारिक उपयोग” था। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित किया गया था व्यक्तिगत एवं सामूहिक जिसमें 104 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का भव्य आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरोज बाला श्याग बिश्नोई के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में एवं डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती विभागाध्यक्ष अंग्रेजी के प्रेरणा और संयोजन से संपन्न हुआ। विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी भाषा,व्याकरण के विविध उपयोगिता, मुहावरों का उपयोग, कविता, लघु कथा पर रंग-बिरंगे चित्र सहित पोस्टर की व्याख्या कर प्राध्यापकों एवं निर्णायक मंडल- डॉ. रश्मि तिवारी विभागाध्यक्ष संगीत, डॉ. अरुणिमा दत्ता विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र, और श्री भीमसेन भगत विभागाध्यक्ष भूगर्भ शास्त्र,का मन जीत लिया। 18 ग्रुप और 9 व्यक्तिगत पोस्टर का महाविद्यालय में भव्य प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं के लिए पुरस्कार घोषित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती ने महाविद्यालय के प्राचार्य, समस्त प्राअध्यापको, अतिथि व्याख्याताओ, कार्यालयीन कर्मचारियों का कार्यक्रम में उपस्थित होकर और छात्र छात्राओं द्वारा भारी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम के सफल एवं उत्कृष्ट आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।