श्री राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आज एमसीबी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता सम्पन्न, ट्रस्ट सभी हिन्दू पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाती है
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। श्री राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आज एमसीबी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की गई जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे वी वही मंदिर ट्रस्ट के सचिव रघुनाथ पोद्दार ने बताया गया कि ट्रस्ट सभी हिन्दू पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाती है वही मंदिर ग्राउंड में जो भी कार्यक्रम करना है तो उसमें एसडीएम व कोतवाली से परमिशन लेकर ही ट्रस्टी से सम्पर्क कर कार्यक्रम करे । वही बताया गया कि हमारे ट्रस्ट में सभी वर्गो के लोगो को जोड़ेंगे और जो अच्छा सहयोग करेगा उसे हम ट्रस्ट में जोड़ेंगे वही मंदिर में होलिका दहन को लेकर कहा की होलिका दहन में लकड़ी की अपेक्षा कंडे का उपयोग करे जिसको लेकर विरोध था व मंदिर में लगातार भीड़ बढ़ते जा रही है जिससे लोगो को दिक्कत होती है वही दुर्घटना को रोकने व धक्का मुक्की को रोकने के लिये एक पहल की जाएगी जिससे लोगो को इसका फायदा मिलेगा वही होलिका दहन में जो फेरे लेते है उसमें भी ज्यादा भीड़ होने से दिक्कत होती है । राम मंदिर पूरा धार्मिक परिसर है । श्री राम मंदिर ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन 1965 में हुआ है, जिस समय सरगुजा जिला हुआ करता था । दो पुजारियों के साथ अभी दो अन्य लोग को पूजा पाठ के सहयोग हेतु ट्रस्ट ने अलग से रखा गया है जिससे मंदिर के कार्यो में सहयोग कर व्यवस्था में लगे रहेंगे । जिससे श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेंगी ।