जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में हायरसेकेण्डरी स्कूल माडागांव के प्राचार्य हुए सम्मानित
रोशन लाल अवस्थी की कलम से
*देवभोग। गरियाबंद। शिक्षक दिवस के अवसर पर आज ज़िला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राजिम में संपन्न हुआ इस अवसर पर देवभोग विकास खण्ड के शहिद भीष्म कुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य टी. आर. स्वर्ण को मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू के द्वारा लगातार चार साल सौ फीसदी परिक्षा परिणाम उत्कृष्ट कार्य, अनुशासन और उनके विद्यालय प्रति किए जा रहे विविध उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए आज प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।
बता दें प्राचार्य टी. आर. स्वर्ण के द्वारा जब से माडागांव स्कूल में प्राचार्य के पदभार संभाले हुए है तभी से स्कूल हरेक गतिविधियों में विकास खण्ड के साथ साथ ज़िला का नाम भी रोशन किया है चाहें वह शत प्रतिशत परिक्षा परिणाम हो या अन्य गतिविधि।
उनकी इस उपलब्धि से विकास खण्ड स्तर से लेकर ग्राम प्रमुख निलकंठ बीसी से लेकर शाला प्रबंधन व विकास समिति के अध्यक्ष शीतला पाण्डे और सभी सदस्यों ने विद्यालय के प्राचार्य टी. आर. स्वर्ण को उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए ज़िला स्तरीय स्तरीय प्रशस्तिपत्र मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। और उन्होनें यह कहा कि निश्चित तौर पर विद्यालय के प्राचार्य टी. आर. स्वर्ण बधाई के पात्र है क्यों कि प्राचार्य के द्वारा विद्यालय के प्रति पूर्ण समर्पित भाव है जो अवकाश के दिनों में भी अतिरिक्त कक्षा संचालित कर कम संसाधनों में भी अच्छा करने का भरपूर प्रयास करते है उसी का परिणाम है कि उन्हे शिक्षा और अन्य गतिविधियों में भी लगातार उपलब्धि हासिल हो रही है।
इस सम्मान समारोह में विशेषकर जिला के शिक्षा विभाग के मुखिया ए. के. शास्वत, डीएमसी नायक, सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी चंद्राकर, ए. पी. सी. केला ने भी बधाई दी। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवभोग डी. एन. बघेल के द्वारा माडागांव स्कूल के प्राचार्या टी. आर. स्वर्ण को जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र मिलने से और उनकी इस उपलब्धि और शिक्षा के क्षेत्र में विकास खण्ड का नाम रोशन करने से बधाई और शुभकामनाएं दी।