कोयलांचल

अवैध ईट भट्टों की वजह से 10 मिनट टन कोयले का उत्पादन प्रभावित

श्रमिक संघ ने डॉ.चरणदास महंत,सांसद ज्योत्सना महंत, प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस शैलजा को सौंपा ज्ञापन

Ghoomata Darpan

अवैध ईट भट्टों की वजह से 10 मिनट टन कोयले का उत्पादन प्रभावित

चिरमिरी । शहर में संचालित एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के ओपन कास्ट खदान के विस्तार में अवैध ईट भट्टों का संचालन रुकावट बनी हुई है, इस वजह से 500 श्रमिकों के ऊपर ट्रांसफर का खतरा मंडरा रहा है जिसे लेकर श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाकात एक ज्ञापन सौंपा ।

एसईसीएल खुली खदान क्षेत्र के आसपास 10 हेक्टेयर लिजहोल्ड एरिया में कई अवैध ईंट भट्टा संचालित है, जिस वजह से 10 मिलियन टन कोयले का उत्पादन प्रभावित हो रहा है, ओपन कास्ट चिरमिरी एच एम एस श्रम संगठन अध्यक्ष देवेंद्र नाथ शर्मा व राजेश्वर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर महंत सहित सांसद ज्योत्सना महंत, प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस शैलजा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा साथ ही अवैध ईंट भट्टा हटाने का व खदान के विस्तार को लेकर चर्चा की गई ।

खदान का विस्तार नहीं हुआ तो श्रमिकों को होगी परेशानी ..…

श्रमिक पदाधिकारियों ने बताया कि बीते एक दशक पहले भी पूर्व में केंद्रीय राज्य मंत्री रहते हुए डॉक्टर महंत के प्रयास से इस चिरमिरी ऑपेनकास्ट का विस्तार कराया गया था पदाधिकारियों ने बताया कि खदान के आसपास बड़ी संख्या में अवैध ईंट भट्टों के संचालन से खदान के विस्तारीकरण में बाधा आ रही है, खदान का विस्तार नहीं हुआ तो चिरमिरी ओपन कास्ट खदान के 572 स्थाई कर्मचारियों व ठेकेदारी मजदूरों के सामने मुश्किल खड़ी हो जाएगी ,इस ज्ञापन सौंपने के समय सी .के.लखेरा,लक्ष्मी प्रसाद, सत्तार खान भी शामिल थे


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button