विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ कार्यक्रम के समापन पर आयोजित हुए कार्यक्रम
मनाया गया महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती,बुजुर्गों का भी किया गया सम्मान
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। शासन के निर्देशानुसार ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के समापन एवं महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ संस्था प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर एवं शासन के निर्देश पर आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के अंतिम दिवस एवं महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय में विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला, स्लोगन क्वीज एवं गीत-कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के कक्षा पहली से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस भी मनाया गया जिसके अंतर्गत संस्था के द्वारा विद्यालय के आस-पास रहने वाले वृद्धजनों को आमंत्रित कर उनका सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ संस्था प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा गाॅधी जी एवं शास्त्री जी के छायाचित्र के सम्मुख पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। संस्था प्रमुख श्रीमती इन्द्रा सेंगर ने सभी को गाॅधी जी एवं शास्त्री जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएॅ दी एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के प्रेरक प्रसंगों प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को गाॅधी जी व शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। संस्था की शिक्षिका श्रीमती अरूणिमा ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया और महात्मा गाॅधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस की बधाई दी एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी है। शिक्षक राकेश मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी को महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएॅ दी एवं शासन के निर्देश पर आयोजित ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के समापन दिवस पर कहा कि स्वच्छता एक ऐसा अभियान है जिसका कभी समापन नहीं हो सकता यह एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। यदि हम गाॅधी जी या शास्त्री जी को याद करते हैं तब भी उनके आदर्शों में एक बड़ा आदर्श स्वच्छता का रहा है, फिर चाहे वह स्वच्छता तन की हो या मन की या फिर हमारे वातावरण या पर्यावरण की हो हमें इसका सदैव ध्यान रखना है और इसके लिए समर्पित भी रहना है।
इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था सचिव संजय सेंगर के मार्गदर्शन में कला शिक्षिका पूनम सोरेन के द्वारा संचालित किया आज के इस आयोजन में संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव संजय सेंगर ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को आज के इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।