विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम
विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कवियत्री, शिक्षाविद, चिंतक डाॅ0 मृदुला सिंह के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कवियत्री, शिक्षाविद, चिंतक डाॅ0 मृदुला सिंह के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि डाॅ0 मृदुला सिंह एवं संस्था प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर व संस्था के वरिष्ठ शिक्षक वी.एस. पाण्डेय के द्वारा राधा-कृष्ण की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण के साथ हुआ। संस्था प्रमुख श्रीमती इन्द्रा सेंगर ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डाॅ0 मृदुला सिंह ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएॅ देते हुए कृष्ण जी के जन्म एवं कृष्ण लीलाओं के संबंध में बच्चों को जानकारी दिया और कहा कि श्री कृष्ण की जीवनी एवं कृष्णलीला सत्यता की जीत के लिए सही दिशा में सत्कर्म और संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। उनके द्वारा कहे गये गीता के वचन भी हमें अपने कर्म पर ध्यान देने का ही ज्ञान देते हैं, फिर जैसा आपका कर्म होगा फल भी आपको वैसा ही मिलेगा। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी, केजी वन और केजी टू के बच्चों ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत नटखट बालकृष्ण और राधारानी का रूप धारण कर अपनी प्रस्तुति दिया। कक्षा पहली से सिंधुजा और साथियों ने राधा ढूंढ रही कहाॅ मेरा श्याम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया वहीं कक्षा पहली से ही शिवान्या एवं साथी ने मच गया शोर सारी नगरी रिमिक्स गीत पर अपनी प्रस्तुति दी, अक्षत, रित्विक, एड्रियल और एड्रिआन ने अरे द्वारपालों गीत पर कृष्ण-सुदामा की मित्रता पर आधारित एक्ट प्रस्तुत किया। कक्षा पाॅचवीं से पलक एवं साथी ने मैया यशोदा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा छठवीं की फलक और कमल ने मुरली के बोल सुन राधिका गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। आज के इस कायक्रम का संचालन संस्था की छात्राओं तनवीं और शिप्रा तिवारी एवं शिक्षिका अनीता यादव, अंकिता पाण्डेय और ओर्पिता चैधरी ने किया। कार्यक्रम को रोचक और भावपूर्ण बनाने में संस्था की कला शिक्षिका पूनम सोरेन एवं नृत्य प्रशिक्षक मनीष सोरेन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव संजय सेंगर ने कार्यक्रम को सफल स्वरूप प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथि डाॅ0 मृदुला सिंह और शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थीगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।