नबी के आशिकों ने निकाली बाइक रैली, धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार
ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर लहराता दिखा तिरंगा झंडा, गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से बीता
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में प्रोफेट मोहम्मद के जयंती के रूप में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
28 सितंबर को मनेन्द्रगढ़ में भी ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। शहर की गालियां और चौक चौराहे प्रोफेट मोहम्मद के नाथ और तरानो मे गूँज उठा। जगह-जगह पर झंडे भी लगाए गए।
शहर की बजमे हुसैन कमेटी ईद मिलादुन्नबी के इस शुभ अवसर पर विगत 15 सालों से बाइक रैली का आयोजन करते आ रही है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में युवाएं बाइक लेकर बड़े ही हर्ष ओ उल्लास के साथ भाग लेते हैं। इस वर्ष भी बजमे हुसैन कमेटी के द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया और कार्यक्रम बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ,बाइक रैली के दौरान कई युवाओं के हाथ में तिरंगा झंडा भी लहराता देखा गया।
एक तरफ ईद मिलादुन्नबी के त्योहार पर भव्य तरीके से बाइक रैली का आयोजन किया गया था वहीं दूसरी तरफ गणेश विसर्जन भी था। लेकिन मनेन्द्रगढ़ शहर एकता का प्रतीक माना जाता है।कई जगहो पर गणेश विसर्जन और रैली एक साथ टकराई लेकिन दोनों ही धर्म के लोगों ने आपसी सूझबूझ से अपना अपना त्यौहार बड़े ही धूमधाम से बनाया और किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने नहीं दिया।