गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में बीयर बार खोले जाने के निर्णय के विरोध में किया गया चक्काजाम

धमतरी । प्रमुख पर्यटन स्थल गंगरेल बांध व मां अंगारमोती धाम के आसपास बीयर बार खोले जाने का निर्णय का विरोध लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में गंगरेल पर्यटन क्षेत्र संघर्ष समिति द्वारा धार्मिक भावनाओं व परेशानियों को बीयर बार नहीं खोलने की मांग की जा रही है। इस संबंध में प्रस्तावित बीयर बार की स्वीकृति का विरोध करते हुए गगंरेल चौक के पास लगभग डेढ़ घंटे चक्काजाम सुबह 10 से 11.30 बजे तक किया गया। जिसके पश्चात ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान भाजपा पूर्व गंगरेल मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन ने कहा कि गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में बरदिहा लेक व्यूह रिसार्ट में बीयरबार व शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। बांध क्षेत्र में मां अंगारमोती का मंदिर है जो कि भक्तों के आस्था का केन्द्र है। यहां दूर-दूर से भक्त पहुंचते है। जिनमें महिलाएं व बच्चे भी होते है। रिसार्ट व मंदिर की दूरी ज्यादा नहीं है। नियमानुसार देखा जाये तो अधिक जनसंख्या वाले निगम क्षेत्र में ही बार खोला जा सकता है लेकिन यहां जन भावनाओं के विपरित शराब खोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्तमान भूपेश सरकार चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा करती है लेकिन वादा पूरा करना तो दूर नये-नये शराब दुकान खोले जा रहे है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।