जनजागरूकता उदबोधन एवं मतदाता शपथ का आयोजन सम्पन्न
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। विधानसभा निर्वाचन के उन सभी क्षेत्रों में जिसमें मतदान का प्रतिशत कम था। एमसीबी जिले के उन सभी लो टर्न आउट एरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में निरंतर चलाकर विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं के शतप्रतिशत भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम एवं अभियान स्वीप जिला नोडल अधिकारी प्राचार्य शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संयोजन में निरंतर जारी है। उसी क्रम में केन्द्रीय चिकित्सालय के प्रांगण में जनजागरूकता उदबोधन एवं मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ एवं खान बचाव केन्द्र मनेन्द्रगढ़ के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, डॉक्टर्स को डॉ. विश्नोई द्वारा जागरूकता उदबोधन उपरान्त मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर जागरूकता उदबोधन देकर मनोज विश्नोई महाप्रबंधक खान बचाव केन्द्र मनेन्द्रगढ़, केन्द्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिन्हा ने भी सभी को मतदान करने के लिए जागरूक किया। स्वीप टीम के डॉ. विनोद पाण्डेय प्राचार्य हाईस्कूल पिपरिया, अनुपा तिग्गा महाविद्यालय स्वीप नोडल, पुष्पराज सिंह के द्वारा जनजागरूकता नारे लगाकर सभी को मतदान के लिए एक अनुरूप वातावरण निर्मित किया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. अप्राजिता, डॉ. जयन्त एक्का, डॉ. सुमन पाल, डॉ. सुनीत मिश्रा, डॉ. कौशिक, डॉ. शत्रुघन, डॉ. पी.के. सिंह, डॉ. वामन, प्रभा तिग्गा नर्स, सीमा मलिक, शाहिदा सिंह, शिल्पी रानी राय, नीलम कच्छप, नीलिमा, अल्पना सोलोमन, पूजा सिंह, नवीन खान, तापस कुमार दास, विकेश श्रीवास्तव, पंकज राम, बी.डी. गर्ग, जितेन्द्र कुमार, रामकुमार, राजेन्द्र एवं अन्य प्रशिक्षणार्थी नर्स ने कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में डॉ. विश्नोई ने सभी के प्रति प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया।