पशुधन विकास विभाग द्वारा जनकल्याणकारी योजना मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई सेवा का शुभारंभ किया गया

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी । 25 सितम्बर 2023 जनता के लिए समर्पित व पशुओं का निःशुल्क रोग उपचार, रोग जाँच, टीकाकरण, लघु शल्य क्रिया, रोग निवारण संवर्धन के लिए संपूर्ण समर्पित वाहनों का विधायक गुलाब कमरो, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती प्रभा पटेल, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के कर कमलों द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। नोडल ऑफिसर पशु चिकित्सा वी.आर.एस बघेल ने बताया कि मोबाईल यूनिट विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़, खडगवां, भरतपुर के लिए एक-एक वाहन स्वीकृत हैं व वाहन के साथ एक पशु चिकित्सक एवं एक ड्राईवर कम अटेंडेंट तीन सदस्यी टीम कार्य संपादन करेंगे। वाहन के द्वारा प्रतिदिवस 2 गौठानों में पहुँचकर पशुपालकों को पशु चिकित्सा व अन्य सेवायें प्रदान की जायेगी। मोबाईल यूनिट इकाई के माध्यम से उपचार के साथ-साथ विभागीय योजनाओं प्रचार प्रसार, कृत्रिम गर्भाधान तथा बधियाकरण के साथ सीमन संकलन आदि सेवाओं का सम्पादन किया जायेगा। इन मोबाईल यूनिट में दवाईयों के साथ- साथ जांच करने की सारी सुविधाएं उपलब्ध है। पशुधन से जुड़ी जानकारी व उपचार सुविधाएँ सुगमता के साथ पशु पालकों तक पहुँचाने के लिए टोल फ्री नम्बर 1962 जारी किया गया है। उक्त हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल करने पर पशु पालन एवं चिकित्सा संबंधी निदान मार्गदर्शन प्रदाय किया जायेगा। मोबाईल यूनिट मिलने से जिले के कृषकों को बहुत सी सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा
उक्त कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ व्ही आर एस बघेल,विकास खण्ड मनेंद्रगढ़ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ विनीत भारद्वाज, जिला नोडल मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई डॉ सौरभ बनर्जी, एवम सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी आलोक वखरे , विकेश पैकरा सहित मोबाइल यूनिट के सभी स्टॉप उपस्थित रहे