एमसीबी जिले में रफीक मेमन को कांग्रेस असंगठित समस्या निवारण प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष बनाया गया
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी।प्रदेश कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष की घोषणा मलकीत सिंह,प्रभारी महामंत्री (संगठन) के द्वारा की गई है जिसमें भानूप्रताप सिन्हा जिला गरियाबंद, जफर हुसैन, महासमुंद, जीवराखन साहू,बालोद,रविन्द्र यादव,राजांदगांव शहर, कपिल देव पडौदी,राजनांदगांव ग्रामीण, श्रीमती कविता राना, मोहला-मानपुर , यतेन्द्रजीत सिंह (छोटू), खैरागढ़-छुईखदान-गंडइ , गम्म्न कौशिक,कवर्धा, हेमराज कश्यप, बस्तर ग्रामीण,असाडू राम गोटा,नारायणपुर, राहुल सिंह,रायगढ़ शहर, रफिक मेमन,एमसीबी, भीम सिन्हा, रायपुर शहर, शाहरूख खान, कोरबा शहर, ठाकुर देवी सिंह,बिलासपुर ग्रामीण अर्जुन यादव, बलरामपुर, हेमसागर यादव, कोरिया, गौरव ऐरी,बिलसपुर शहर, संतोष कुमार सोनी, दुर्ग शहर, ईश्वरी साहू, बेमेतरा, धरमलाल वर्मा, सारंगढ़-बिलाईगढ़,फनीन्द्रलाल बोस भिलाई नगर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है ।