राजीव युवा मितान क्लब बंद योजना में पैसों का हो रहा था बंदरबाट – मंत्री टंकराम वर्मा

रायपुर. छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है. बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार ने कांग्रेस की राजीव युवा मितान क्लब योजना बंद कर दी है. खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि यह योजना कांग्रेस ने अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई थी. जबकि, राज्य के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था. इसलिए इसे बंद कर दिया. हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी. इस योजना को बंद करने से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने इससे जुड़ी सारी जानकारी मंगवाई थी. जिले के सभी कलेक्टरों से कहा गया था कि वे इस योजना पर हुए खर्च की जानकारी भेजें.
क्लबों को हर महीने मिलते थे 25 हजार रुपये
इस योजना को कांग्रेस ने साल 2021 में लागू किया था. इसमें हर क्लब में युवाओं का चयन किया गया था. इसमें 20-30 युवा हुआ करते थे. भूपेश सरकार राज्य में 13261 क्लब बनाना चाहती थी और उसने 13242 क्लब बना भी लिए थे. हर क्लब को भूपेश सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिए जाते थे. बीजेपी ने सरकार ने बनते ही पहले इस राशि के भुगतान पर रोक लगा दी थी. अब उसने योजना को ही बंद कर दिया है.
योजना का ये था उद्देश्य
राजीव युवा मितान क्लब योजना का उद्देश्य युवाओं में सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा और शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा विकसित करना, युवाओं को खेल से जोड़ना, युवाओं को स्वच्छता से जोड़ना, युवाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें नेतृत्व क्षमता को विकसित करना था.