अग्रवाल सभा की नई कार्यकारिणी में राजेश अग्रवाल अध्यक्ष व श्याम सुंदर पोद्दार महा सचिव, विजय गाडोड़िया कोषाध्यक्ष बने
मनेन्द्रगढ़. मनेंद्रगढ़ अग्रवाल सभा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सीए राजेश अग्रवाल को अध्यक्ष, श्याम सुंदर पोद्दार महासचिव, विजय गाडोड़िया कोषाध्यक्ष व अंकुर सर्राफ सहसचिव नियुक्त. किया गया नवीन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं सभी सदस्यों ने दी है ।
महासचिव श्याम सुंदर पोद्दार ने बताया कि मनेन्द्रगढ़ अग्रवाल सभा की नवीन कार्यकारिणी का गठन विगत दिनो राजस्थान भवन में समाज के अग्रजनों की उपस्थिति में किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सी ए, महा सचिव श्याम सुन्दर पोद्दार व कोषाध्यक्ष हेतु विजय गोडोडिया को चुना गया। पूर्व अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने नवनिर्वाचित,पदाधिकारियो को बधाई देते हुये-समाज के अच्छे कार्यों मे अपनी सदैव भागीदारी की बात कही ।
वहीं समाज के वरिष्ठ रतन लाल अग्रवाल (मामा जी) ने
समाज हित में गिरन्तर आगे बढते हुये – नई कार्यकारिणी’
गठन करने हेतु अध्यक्ष को अधिकृत किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि समाज के
वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद एवं युवाओं का साथ -हमें मिलता
रहेगा उन्ही अपेक्षाओं के साथ समाज हित नगरहित में
अग्रवाल सभा सदैव अग्रणी भूमिका में समर्पित रहेगा।
बैठक में श्री अग्रवाल ने अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन किया – जिसमें अध्यक्ष- राजेश अग्रवाल सी ए, उपाध्यक्ष – मुकेश अग्रवाल (अमरएजेंसी),शंकरपंसारी, भूषण अग्रवाल,पवन अग्रवाल वधुसाड़ी, निलेश अग्रवाल (श्री अमरनाथ अग्रवाल), महामंत्री – श्याम सुन्दर पोद्दार,
सहसचिव – अंकुर सर्राफ, संयुक्त सचिव – आकाश अग्रवाल (सी ए ),पंकज गोयल, आशीष अग्रवाल (रिंकू ), प्रवीण बोंदिया,सुदीप पोद्दार को नियुक्त किया गया. इसके साथ ही कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विजय कुमार गाड़ोदिया को सौंपी गई। नवीन कार्यकारिणी में
कार्यकारिणी सदस्य किशोर अग्रवाल,अशोक बोंदिया,
प्रमोद अग्रवाल (प्रमोद मेडिकोज ) सोहन पोद्दार, मनीष अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल (सिट्टू )शुभम गोयल,मधुसुदन पौद्रदार, कैलाश गोयल, सुरेश गोयल,निखिल अग्रवाल,नरेश अग्रवाल, अनुप अग्रवाल,मनोज अग्रवाल (श्याम ज्वेलर्स ),रूपेश अग्रवाल, राजेशअग्रवाल (राजेश जनरल स्टेर),पदम सिंघल,राजेश गोयल (गोयल मेडिकोज ) श्रीकान्त सिगतिया,पवन गोयल,आशीष अग्रवाल (छेदीलालजी अग्रवाल) को शामिल किया गया है.
नव नियुक्त अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि हम – पौधे के रूप में है हमें पानी खाद मार्गदर्शन के रूप मे समाज के अग्रजन ही प्रदान करेंगे. इस हेतु हमने मार्गदर्शक- संरक्षक स्वरूप संरक्षक भण्डल का गठन किया है हम आशान्वित हैं कि इनका आर्शीवाद हमें सदैव मिलता रहेगा। सभा में संरक्षक के रूप में रतन लाल अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, कैलाश खेडिया, पवन फरमानिया,गोविन्द राम बोंदिया,जयनारायण बंसल, निरंजन मित्तल को जिम्मेदारी दी गई है।