उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोरबा से पैदल मिलने निकल पड़ा राजेश मंहत

अम्बिकापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोरबा से पैदल मिलने निकल पड़ा राजेश मंहत- श्रीराम जी के स्वरूप को योगी आदित्यनाथ में देखते हूंए कोरबा के निवासी राजेश महंत पैदल लखनऊ मिलने के लिए निकल पड़े हैं। राजेश महंत बीएससी एल एल बी तक शिक्षित है और सामाजिक कार्यकर्ता हैं वे सामाजिक कार्य में रूची रखते हैं। अभी तक 10 बार रक्तदान कर चुके हैं । छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि पदयात्रा के दौरान उनके रूकने और खाने कि व्यवस्था करें। राजेश महंत दिनभर में 30 से 40किलोमिटर यात्रा प्रतिदिन कर रहे हैं । सुरेन्द्र साहू ने छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों से अपील किया है कि इनकी सहायता अवश्य ही करें राजेश मंहत जी का मोबाइल नंबर 0798757001,08319612663 है पर सम्पर्क कर सहायता प्रदान कर सकते हैं।