छत्तीसगढ़

खोदापुर की यादें ताजा करता वर्तमान का बिलासपुर ,चारो तरफ शहर खुदा हुआ ,विधायक,महापौर को चार साल बाद शहर के विकास की याद आई? चुनावी वर्ष में विधायक और महापौर बिलासपुर में विकास दिखाने का प्रयास कर रहे है?

पत्रकार गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट

Ghoomata Darpan

 

बिलासपुर:- बिलासपुर में इस समय चारो तरफ कार्य चल रहा है जो बिना प्लान का हिस्सा हो सकता है इसी वर्ष चुनाव भी है हो सकता है ये दिखाने के लिए भीं किया जा रहा है क्योंकि पिछले चार वर्ष कोई काम होते किसी ने नही देखा है चारो तरफ शहर खुदा हुआ है लोगो को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जनता के बीच खोदापुर की याद ताजा हो रही हैं ।

बिलासपुर की जब बात करते है तो एक हरा भरा शहर की याद ताजा हो जाती है शहर का हर हिस्सा हरा भरा हुआ करता था सड़को के किनारे सैकड़ों वर्षों पुराने पेड़ हुआ करते थे जिससे गर्मी का तापमान कभी आड़े नही आया करता था लेकिन शहर के विकास की भेंट चढ़ा दिया गया और आज तापमान 44,45 तक पहुंच जा रहा है बिता हुआ एक सप्ताह इतना गर्मी भरा रहा की शहर की सड़को में दोपहर के समय कोई दिखाई नही दे रहा था, शहर के विशाल पेडो को बचाया जा सकता था लेकिन उन्हें विकास के नाम पर बली चढ़ा दिया गया उसके बावजूद विकास कही दिखाई नही दिया उतनी ही चौड़ी सड़कें पहले भी थी आज भी हैं उस समय पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पेड़ करवाए जरूर थे लेकिन उसके बदले उन्होंने पौधे भी लगाए अब वो पेड़ बन रहे है लेकिन कब तक बचेंगे ये नही कहा जा सकता क्योंकि विकास के नाम पर सबसे पहले बलि पेड़ो की चढ़ाई जाती है आगे भी ये जारी रहेगा ।

चार साल बाद विधायक और महापौर को याद आया कि विकास करना हैं –

बिलासपुर का हमेशा दुर्भाग्य रहा है जो जो सत्ता में आया उसने इसका खूब दोहन किया शोषण कह लो बहुत किया,आज कांग्रेस की सरकार है बिलासपुर में नगर निगम में भी वो और विधायक भी उन्ही की पार्टी का है इन्हे चार साल तक शहर के विकास की बात याद नही आई कोई विकास का कार्य नही हुआ सिर्फ नेता जी की नेतागिरी चली लेकिन जैसे ही चुनावी वर्ष आया इन्हे विकास याद आ गया बिना किसी प्लान के शहर को चारो तरफ से खोदना चालू कर दिया शहर में जहा से निकलो सड़को को डायवर्ट कर दिया गया लोगो को आवागमन की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है सुबह 10 से 12 बजे तक और शाम को 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक पूरा शहर जाम हो जाता है लेकिन नेताओ को इससे कोई लेना देना नही उन्हे तो विकास दिखाना है क्योंकि इसी वर्ष चुनाव है।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button