श्रम विभाग द्वारा पंजीयन शिविर का आयोजन 19 जून से नगरीय निकाय और जनपद पंचायतों में नियत तिथि में बनाये जाएँगे श्रम कार्ड
विश्व योग दिवस की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न
मनेंद्रगढ़,16-06-2023 / कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में श्रम कार्ड के पंजीयन और नवीनीकरण हेतु ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में 19 और 20 जून को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह नगर निगम चिरमिरी में 23 और 24 जून, जनपद पंचायत खड़गवां में 26 और 27 जून, जनपद पंचायत भरतपुर में 28 और 29 जून, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ में 3 जुलाई, नगर पंचायत खोंगापानी में 4 जुलाई, नगर पंचायत झगराखंड में 5 जुलाई और नगर पंचायत लेदरी में 6 जुलाई को शिविर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री दुग्गा ने आमजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर स्थल में आकर श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठायें।
विश्व योग दिवस की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न
मनेंद्रगढ़, 16-06-2023/ कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में विश्व योग दिवस 21 जून को जिलास्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ज़िलाधिकारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। सभी विभागों के समन्वय से विश्व योग दिवस स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल मनेंद्रगढ़ के खेल परिसर में प्रातः 6:30 बजे से 8 बजे तक मनाया जायेगा। कार्यक्रम में सभी धार्मिक संस्थाओं, सांस्कृतिक संगठनों, युवा मितान क्लब, खेल संघों, लोक कलाकारों, पत्रकारों तथा अन्य सभी प्रबुद्ध जनों को योगाभ्यास के लिए आमंत्रित किया गया है।