छत्तीसगढ़

रसायन,आर्यवेद के ज्ञाता नागार्जुन और छग से नाता…..!

वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे की कलम से ...{किश्त 148}

Ghoomata Darpan

तिब्बती धर्मगुरु, नोबल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा की कुछ वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ की यात्रा, सिरपुर के करीब सिंघना गुफा पहाड़ी पर स्थित नागार्जुन गुफा में जाकर ध्यान लगाने से छत्तीसगढ़ चर्चा में रहा था। रसायन के महान जानकार नागार्जुन का छत्तीसगढ़ से बड़ा नाता है। कहा जाता था कि धातु से सोना बना सकते थे। रसरत्नाकर, महानग्रंथ के रचयिता तथा महायान पंथ के संस्थापक नागार्जुन इसी सिंघनागुफा में श्रीपुर (सिरपुर) प्रवास के दौरान साधना की थी।बोधि सत्व नागार्जुन, बौद्धधर्म की महायान शाखा के संस्थापक थे। वे सिरपुर (श्रीपुर) में रहे। छग में सातवाहन वंश की एक शाखा का शासन था। नागार्जुन, सातवाहन राजा में अच्छी मित्रता थी।नागार्जुन का जन्म सुंदरा भूति नदी के पास स्थित महाबालुका ग्राम में हुआ था। प्रसिद्ध साहित्यकार स्व.हरि ठाकुर ने पुस्तक ‘छत्तीसगढ़ गाथा’ में लिखा है कि सुंदरा भूमि नदी को अब सोंढूर नदी कहते हैं। महाबारूका ग्राम आज का बारूका ग्राम है। कहा जाता है कि बोधिसत्व नागार्जुन ने श्रीपर्वत पर 12 वर्षों तक तपस्या की। ये पर्वत कोरापुट जिले में है जो बस्तर से लगा क्षेत्र है।नागार्जुन बाद में ही नालंदा विश्व विद्यालय के कुलपति बने। रसायन, आयुर्वेद के नागार्जुन बड़े ही ज्ञाता थे। दलाई लामा के सिंघन गुफा में इतनी दिलचस्पी क्योंथी! कौन थे नागार्जुन और उन का छत्तीसगढ़ से क्या संबंध था..? ‘ह्यूली’ लिखित ग्रंथ में व्हेन सांग की जीवनी में छग को दक्षिण कोसल के नाम से संबोधित है,राहुल सांस्कृत्यायन के दर्शन दिग्दर्शन तथा जयचंद्र विद्यालंकार ने भारतीय इतिहास की रूप रेखा में नागार्जुन को दक्षिण कोसल का निवासी बतायाहै, भारत के प्राणाचार्य ग्रंथ के प्रणेता रत्नाकर शास्त्री ने नागार्जुन का जन्म छत्तीसगढ़ माना है। महामेघ सूत्र के तिब्बती संस्करण में भी नागार्जुन के जन्म के विषय में लिखा है कि भगवान बुद्ध के कई वर्ष पश्चात दक्षिण भारत में ऋशिला में सुंदराभूति नदी तट पर स्थित महाबालुका ग्राम में ही लिच्छिवी वंश में नागार्जुन का जन्म हुआ था, महामेघ सूत्र में भी ऋक्ष पर्वत को ही ऋशिला कहा है। साहित्यकार स्व.हरि ठाकुर का कहना था, कई पुराणों में महानदी को ऋण पर्वत से ही निकली नदी मानते हैं। सिहावा पर्वत के आसपास का क्षेत्र प्राचीन काल में ऋण प्रदेश के नाम से प्रसिद्ध रहा होगा। सुंदरा भूति नदी की पहचान सोंढूर नदी से हो सकती है,राजिम से कुछ दूर पहले पैरी नदी से मिलती है।धमतरी के ही पास बारूका नामक स्थान है जो महाबलुका का अपभ्रंश हो सकता है। पांडव वंशी शासक तीरथदेव का बलौदा में प्राप्त ताम्रपत्र में सुंदरिका मार्ग का उल्लेख मिला है।जिसका आशय सुंदरभूति नदी क्षेत्र के किसी मार्ग से हो सकता है,नेपाली ग्रंथ अम्नायाह के अनुसार नागार्जुन के पिता त्रिवि क्रम,माता का नाम सावित्री था।नागार्जुन के शैशवकाल में ही ज्योतिषियों ने भविष्य वाणी की थी कि बालक की अल्पायु में मृत्यु हो जायेगी, नागार्जुन के माता-पिता इस बात से चिंतित थे।नागार्जुन को कुछ बड़ा होने पर माता -पिता की चिंता का पता चला तो एक दिन चुपचाप घर से निकल गये। भटकते हुये नागार्जुन एक पर्वत शिखर पर पहुंचे वहां उन्हें बोधिसत्व खसपर्ण मिले और उन्हीं की सलाह पर नागार्जुन नालंदा विवि में अध्ययन करने पहुंचे।तब नालंदा विश्वविद्यालय के आचार्य वासुमित्र कुलपति थे।नागार्जुन ने आचार्य सराह से बौद्ध दर्शन की शिक्षा ली,अमितायुष मंत्र से भी दीक्षित हुये।20 वर्ष की उम्र में ही बौद्ध भिक्षुक नागार्जुन की गणना बड़े विद्वानों में होने लगी थी।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button