जल संसाधन विभाग गेज नदी में पानी छोड़े,पानी के लिये है मचा है हाहाकार
बैकुण्ठपुर । चार दिनों से बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र की पेयजल की आपूर्ति पूरी तरीके से ठप हो गई है । मुख्य कारण गेज नदी में पानी उपलब्ध ना होने को बताया जा रहा है। नगरपालिका का फिल्टर प्लांट पूरी तरीके से बंद गया है इस संबंध में जहां शहर में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है । वहीं दूसरी ओर गर्मी के शुरुआती दिनों में ही बैकुंठपुर शहर एवं चरचा को पेयजल की आपूर्ति करने वाला एकमात्र जलापूर्ति का स्रोत गेज नदी में गर्मी शुरू होते ही जिस तरीके से सूखने की स्थिति बन गई है उसे देखते हुए आगामी दिनों में पढने वाली गर्मी में क्या होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। इस संबंध में बैकुंठपुर नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने फिर एक बार मोर्चा संभाला और उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखकर मांग किया है कि बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति एवं निस्तारित का प्रमुख जल स्रोत एकमात्र गेज नदी है जिसमें विगत 4 दिनों से आपूर्ति बंद होने के कारण नगरपालिका बैकुंठपुर की पेयजल व्यवस्था बाधित हो गई है जिससे शहर की लगभग 35000 आबादी का 70 फिसद पेयजल आपूर्ति का एकमात्र साधन बैकुंठपुर नगरपालिका का फिल्टर प्लांट है । इसलिए वर्तमान एवं आगामी दिनों में गर्मी का अनुमान लगाते हुए प्रतिदिन सुचारू रूप से पर्याप्त जल आपूर्ति का प्रबंध करने की मांग की है । गौरतलब हो कि इस संबंध में बैकुंठपुर नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान ने बुधवार को कोरिया कलेक्टर से मिलकर गेज नदी में जल आपूर्ति नही होने की जानकारी दी थी इसके बावजूद भी बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर नहीं हुई ।