छत्तीसगढ़
रेणुका सिंह का ऐलान जनकपुर केल्हारी में रेलवे लाइन नहीं लाई तो राजनीति छोड़ दूंगी
जनकपुर।एमसीबी। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेणुका सिंह ने आज जनकपुर बाजार में खुले आम ऐलान किया कि अगर में जनकपुर -केल्हारी में रेलवे लाइन नहीं लाई तो राजनीति छोड़ दूंगी। इस घोषणा से जनकपुर में हर्ष व्याप्त हो गया कि अब जनकपुर-केल्हारी भी रेल्वे नक्शे में आ जायेगा । वही क्षेत्र में अब विकास की गंगा भागी ऐसी संभावना यहां की जनता