एक भारत , श्रेष्ठ भारत का संकल्प, विभाजन विभीषिका स्मृति दिव.. कार्यक्रम के जिला संयोजक बने गोमती दुवेदी , सदस्य धर्मेंद्र पटवा और रविशंकर को मिला दायित्व
मनेन्द्रगढ़। एम सी बी। एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प एवं नए भारत के सपने को साकार करने सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा विभिन्न कार्यक्रमों एवं संकल्पों के साथ हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है वंही माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिव..विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “आज मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई और हमारे इतिहास के उस दुखद दौर के पीड़ित सभी लोगों की सहनशीलता और धैर्य की सहराहना करता हूं।” उन्होंने कहा कि “देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता और बंटवारे में विस्थापित होने वाले और अपनी जान गंवाने वाले हमारे लाखों भाईयों और बहनों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को “विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस” के तौर पर मनाने का फैसला किया है। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी की सहमति से मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” 14 अगस्त 2023 हेतु जिला संयोजक – गोमती द्विवेदी, चिरमिरी ,जिला सदस्य – धर्मेन्द्र पटवा, मनेन्द्रगढ़, जिला सदस्य – रविशंकर सिंह, जनकपुर् को दायित्व दिया गया है तथा उक्त कार्यक्रम के संयोजक एवं सदस्य जिला मुख्यालय के साथ- साथ विभिन्न मंडलो मे भी कार्यक्रम की योजना बना कार्यक्रम को सफल बनाने का चिंतन करे जिससे कार्यक्रम सफल हो । उक्त 14 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों मे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार निम्नलिखित करणीय बिन्दु हैं-
• भारत पाकिस्तान के बटवारे के समय नफरत और हिंसा की वजह से लाखों भाई बहनों को विस्थापित होना पड़ा एवं अपनी जान तक गंवानी पड़ी, उस समय के तथ्यों को स्मरण करते हुए प्रत्येक जिले में दो कार्यक्रम हो ।
•उपरोक्त में से एक मौन जुलूस तथा दूसरा ऑडोटोरियम फिल्म दिखाई जाए।
•जुलूस में बैनर, घटनाओं से संबंधित तख्तियां, राष्ट्रध्वज तिरंगा रहे ।
• जिन लोगों ने विभाजन के समय यातनाएं झेली और अपने प्राणों की आहुति दी उनकी याद में यथासंभव मौन जुलूस निकाला जाय।
•कार्यक्रम का आयोजन विभाजन के समय की जानकारी रखने वाले वक्ताओं के साथ हॉल में आयोजित किया जाय।
• विभाजन से प्रभावित परिवारों एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया जाय।
• कार्यक्रम में विभाजन से संबंधित साहित्य का वितरण हो।
•विभाजन विभिषिका के ऊपर एक प्रदर्शनी लगाई जाय, जिसमें समाचार पत्रों में प्रकाशित लेख, उस समय के विभाजन एवं उसकी विभिषिका से संबंधितसमय- समय पर प्रकाशित चित्र हों।
• पोडकास्ट छोटे-छोटे चलचित्र (वीडियो फिलम्स) और सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें।
• कृपया अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
• कार्यक्रमों की फोटो सहित जानकारी केन्द्रीय कार्यालय को निश्चित रूप से भेजें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी