छत्तीसगढ़
विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न
विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न
मनेंद्रगढ़, 04/08/2023 / विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की तैयारी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शासन के दिये निर्देशानुसार विश्व आदिवासी दिवस के गरिमामयी आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया। विभागों के द्वारा सभी की सहमति से कार्यक्रम की नियत रूपरेखा तय की गई। बैठक में भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा, एसडीएम मनेंद्रगढ़ श्रीमती अभिलाषा पैकरा, डीएसपी राकेश कुर्रे, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष शरण सिंह, संरक्षक परमेश्वर सिंह तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।