बैकुण्ठपुर । श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के लोग कल्याणकारी कार्यक्रमों से प्रेरित होकर सौम्य महिला समिति बैकुंठपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम झा के नेतृत्व में एस ई सी एल चौक बैकुंठपुर में सार्वजनिक प्याऊ और पक्षियों के लिए पानी से भरा सकोरा का उद्घाटन किया गया। जन लोक कल्याणकारी इस कार्यक्रम में सौम्य महिला समिति सदस्यों उपस्थिति रही ।
पूनम झा- सौम्य महिला अध्यक्षा ने इस अवसर पर बताया कि
भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए प्रतिवर्ष सौम्य महिला समिति के द्वारा सार्वजनिक प्याऊ का संचालन पूरे गर्मी के मौसम में किया जाता है ।इस अवसर पर सौम्य महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम झा ने बताया कि सभी सदस्यों के द्वारा राहगीरों को शीतल जल, शरबत ,फल ,चना और गुड का वितरण किया गया । पक्षियों के लिए जल से भरा सकोरा टांगा गया तथा उनके लिए दाने भी रखे गए, गायों को चना और गुड खिलाकर उनके लिए जल कुंड भरा गया।सौम्या महिला समिति के द्वारा सभी माइनिंग क्षेत्रों में भी सार्वजनिक प्याऊ का संचालन गर्मी के मौसम में किया जाता है ।