छत्तीसगढ़
मातृशक्ति जागरण सम्मेलन मैं एमसीबी व कोरिया जिले की जागरूक महिलाओं ने शिरकत की
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। संघ का कार्यक्रम सुरजपुर में मातृ शक्ति जागरण सम्मेलन मैं एमसीबी व कोरिया जिले की जागरूक महिलाओं ने शिरकत की और महिला समन्वय विभाग के द्वारा महिलाओं का उत्थान कैसे किया जाये ,महिलाओ को बाहर निकलते मे आने वाली दिक्कतों के सम्बंध में भी जानकारी ली गई, जिसमे श्रीमती अनुपमा निशी, जया कर बबिता सिंह प्रवीण सिंह,गोरी हेथगैन, सुनीता सिंह,सुनैना विश्वकर्मा मौसमी राय,सुषमा कचवाहा,रानी गुप्ता, रेणु पांडे, सुनीता, पूजा, बिनती अग्रवाल और बहुत सी महिलाये भी शामिल हुई।