संकटमोचन हनुमान मंदिर श्री कृष्ण छठी उत्सव, भक्तो ने इस दौरान मंदिर परिसर में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। मंदिर परिसर में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई शहर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित प्राचीन श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर श्री कृष्ण छठी उत्सव का अभूतपूर्व आयोजन किया गया.आयोजन में क्षेत्र के श्रद्धालु जन काफी संख्या में शामिल हुये. उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 12 में सीएमओ बंगला के सामने प्राचीन संकटमोचन हनुमान मंदिर स्थित है. इस मंदिर में सभी आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किये जाते हैं. गत दिनों मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव आयोजित किया गया. जन्माष्टमी के छठवें दिन श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण छटी उत्सव आयोजित किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मी जायसवाल, ऋतू पाठक,माया कश्यप,रीना मजूमदर,ऋतू अग्रवाल,रोजी सिंह,नीतू ,सरिता पाण्डेय,पिंकी जायसवाल,सरला तिवारी,देवी पाठक,पुष्पा पाठक,बबीता गुप्ता,चंदा अग्रवाल,रानी साहू,सुमन जायसवाल,अनुपमा सिंह,अर्चना,किरन राय,अनीता सिंह,सुरेश पटेल,सुमन पटेल,ताशु जायसवाल, ज्योति कश्यप ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया . आयोजन के दौरान कई बच्चे राधा कृष्ण के रूप में सजे हुए थे. निर्णायकों के निर्णय के अनुसार उत्कृष्ट झांकी का पुरस्कार गुनगुन पाठक कृष्णा के रूप में और पीहू राधारानी के रूप में सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित जनों को जानकारी देते हुए मंदिर से जुड़ी लक्ष्मी जायसवाल नहीं बताया कि मंदिर में प्रत्येक मंगलवार शनिवार को विशेष आयोजन होते हैं. वहीं जो लोग अपने बच्चों के जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर सुंदरकांड, अखंड मानस, श्री हनुमान जी का विशेष श्रंगार करवाना चाहते हो वे मंदिर में आकर उनसे संपर्क कर सकते हैं.