छत्तीसगढ़
सरोज पांडे का राहुल गांधी पर बड़ा बयान
मनेंद्रगढ़ । एमसीबी। सरोज पांडे का राहुल गांधी पर बड़ा बयान आया, राहुल गांधी कम्फूज है, राहुल गांधी अपनी पार्टी की बात दूसरे पार्टी के अनुसार बोल देते है, राहुल गांधी के जो उनके नेता है वो कितना बोल पाते है, इस क्षेत्र की सांसद सदन में कितने बार बोली है, इन्होंने सदन में कितने बार मौका दिया गया ज्योत्सना को बोलने का, आदिवासी नेताओ की बात राहुल गांधी बोले मेरी समझ मे नही आता ।