उसरीजोर ग्राम पंचायत में घोटाला ही घोटाला, एडिशनल सीईओ द्वारा जांच शुरू,क्षेत्र में मचा हड़कंप
देवभोग । गरियाबंद। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस 1200 की जनसंख्या वाला उसरीजोर पंचायत मै, उसरीजोर , इंदिरा पारा, भाटीपारा और खुरसीडीही गांव आता है।
ग्राम वासियों के अनुसार पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं ।
जिसको लेकर पंचायत के पूर्व उप सरपंच रोशन अवस्थी के द्वारा , कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत किया गया था ।जिसके आधार पर आज एडिशनल सीईओ मैनपुर के द्वारा जांच शुरू की गई ।
उसरीजोर। के सचिव जामधर साहू के द्वारा और सरपंच के द्वारा उसरीजोर और इंदिरा पारा में कुछ भी काम नहीं होना, नाली का सफाई न करना , गोठान ,आंगनबाड़ी भवन और शौचालय का काम अधूरा कर , पूर्ण राशि का आहरण करना ,PMJSY मैं भारी अनियमितता जैसे गंभीर आरोप लगाकर पिछले दिनों श्री अवस्थी कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे थे ।
आज जब एडिशनल सीईओ मैनपुर दिनेश कुमार सांडिल के द्वारा जांच के लिए मीटिंग लिया जा रहा था उसी समय भी पंचों का अनुपस्थित रहना किसी गहरी भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है ।