छत्तीसगढ़
विद्यालय संचालकों ने मांगी 3 गुना आरटीई प्रतिपूर्ति राशि
धमतरी। निजी विद्यालय कल्याण संघ जिला धमतरी के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी समस्या बताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से विनती की है कि सर्वप्रथम बकाया आर टी इ प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान अविलंब सुनिश्चित किया जाए । आर टी इ की प्रतिपूर्ति राशि में 3 गुना की वृद्धि की जाए जो कि आज की महंगाई के हिसाब से न्यायोचित है।
इसके अलावा शाला गणवेश के लिए जो ₹540 दिए जाते हैं उसे कम से कम ₹2000 किया जाए तथा द्वितीय चरण की लॉटरी के बाद भी जो सीटें आरटीई के तहत खाली रह जाती है उसे भरने का हक स्कूल को दिया जाए। इसके अलावा बीच सत्र में आरटीआई के अभ्यर्थी जो पढ़ाई छोड़ कर चले जाते हैं उन रिक्त सीटों को भरने का अधिकार भी निजी विद्यालयों को दिया जाए । साथ ही निजी विद्यालय के शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।