राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
मनेन्द्रगढ़ । शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में विगत 28 फरवरी को भारत के महान वैज्ञानिक नोबेल पुरस्कार प्राप्त डॉ सी वी रमन के जन्मदिन एवं राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर प्राचार्य डॉ सरोजबाला श्याग बिश्नोई के संरक्षण, मार्गदर्शन में तथा प्राणीशास्त्र, भूगर्भ शास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र के संयुक्त संयोजन तथा आई क्यु ए सी के तत्वाधान में विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया I इस अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों द्वारा चार्ट मॉडल इत्यादि का प्रदर्शन किया गया
इसमें उल्लेखनीय थे मानव शरीर के विभिन्न ऊतकों एवं अंत कंकाल की मॉडल, मानव नेत्र की आतंरिक संरचना, मलेरिया के परजीवी का संक्रमण पद्धति, नाइट्रोजन चक्र, खाद्य श्रृंखला, ग्लोबल वार्मिंग, भूपर्पटीय संरचना, जीवाश्म अध्ययन इत्यादि रोचक विषयों पर ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी मॉडल प्रदर्शित किया गया I प्राचार्य डॉ बिश्नोई ने डॉ सी वी रमन के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए विज्ञान के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए कार्यो को स्मरण करते हुए छात्र-छात्राओं को उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के लिए कहा एवं उनके द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनियों की सराहना की I
महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षाओं के दौरान बाह्य परीक्षक के रूप में उपवस्थित ऋषभ बोरकर, सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र एवं वीरेंद्र कुमार साहू सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र ने प्रदर्शनियों के अवलोकन उपरांत सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी I इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ अरुणिमा दत्ता, भीमसेन भगत एवं श्रीमती रेखा सिंह द्वारा प्रदर्शनी हेतु विद्यार्थियों का सतत मार्गदर्शन किया गयाI प्रदर्शनी को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापक सुशील कुमार तिवारी, श्रीमती अनूपा तिग्गा एवं अतिथि वख्याता राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा I