छत्तीसगढ़
आयकर अफसरों की भारी भरकम टीम को देख पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की तबीयत बिगड़ने, पहले दूसरे की तबीयत बिगड़ने थे अब खुद की तबीयत बिगड़ी
रायपुर । अपने घर पर आयकर अफसरों की भारी भरकम टीम को देख पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की तबीयत बिगड़ने की खबर है। उनको फौरी इलाज देने फैमिली डॉ. विवेक अपने कंपाउंडर को साथ पहुंचे। सुरक्षा कर्मियों ने डॉ.और स्टाफ को चैक और मोबाइल जमा कर भीतर जाने दिया। डॉ. ने भगत को कुछ देर को लिए धूप में बिठाया। , पूर्व मंत्री पहले दूसरे की तबीयत बिगड़ने थे अब खुद की तबीयत आयकर विभाग की रेड पड़ते ही बिगड़ी ।