छत्तीसगढ़

67 किलो ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 13,40000 रुपये तथा एक कार कीमत 7 लाख व 40 हजार का लगभग मोबाइल किया जप्त

कोरिया पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर 67 किलो ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 13,40000 रुपये तथा एक कार कीमत 7 लाख व 40 हजार का लगभग मोबाइल किया जप्त 

Ghoomata Darpan

67 किलो ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 13,40000 रुपये तथा एक कार कीमत 7 लाख व 40 हजार का लगभग मोबाइल किया जप्त

बैकुण्ठपुर।  कोरिया।  पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा लगातार थानां प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा था कि क्षेत्र में मादक पदार्थ , गांजा , कबाड़ शराब व जुआ सट्टा के कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए जिसके तहत पुलिस को बड़ी सफ़लता मिली है वही मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार जिसमे तीन लोग गांजा लेकर रामानुजनगर की तरफ से आ रहे है, सूचना पर तत्काल टीम बना कर शासकीय वाहन क्रमांक सी जी 03/ 5911 को मुखबिर के बताये स्थान ग्राम कुड़ेली मोड़ के पास पहुँचे कुछ देर इंतजार करने के बाद रामानुजनगर की ओर से एक सफेद कार जिसका नम्बर सी जी 10 AR 8126 आता है दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेरा बंदी करके पकड़ गया । वाहन में तीन लोग सवार थे जिसकी तलासी लेने पर एक सफेद प्लास्टिक की बोरी  से लपेट हुआ गांजा का 19 पैकेट तथा काले बैग में 03 पैकेट गांजा व 12 पैकेट वही प्लास्टिक की बोरी में 15 पैकेट गांजा जप्त किया गया कुल मादक पदार्थ 67 किलो ग्राम बताया गया जिसकी कीमत लगभग 13,40000 रुपये एवं एक कार कीमत 700000 वही मोबाइल कीमत 40,000 बताई जा रही है कुल जुमला कीमत 20,80,000 रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है


Ghoomata Darpan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button