खेल
स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेन्द्रगढ से 100 मीटर दौड़ लंबी कूद में होमेश्वर राव का संभाग के लिए चयनित

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी । स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेन्द्रगढ से 100 मीटर दौड़ लंबी कूद में होमेश्वर राव का संभाग के लिए चयनित किया गया छत्तीसगढ़िया आलम्पिक का जिला स्तरीय एथलेटिक्स का आयोजन मनेन्द्रगढ में संपन्न हुआ। जिसमें 100 मीटर दौड और लंबी कूद मे स्वामी आत्मानंद स्कूल से टी होमेश्वर राव का चयन सरगुजा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ। गत वर्ष भी छतीसगढिया आलम्पिक में राज्य स्तर भाग लिया था । पटना बिहार मे राष्टीय स्तर पर जूनियर प्रतियोगिता में चयनित हो कर भाग ले चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, प्राचार्य रामाश्रय शर्मा, क्रीडा अधिकारी, गोपाल सिह, खेल प्रशिक्षक प्रकाश शर्मा, द्वारा शुभकामनाए दी गई है।