कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ में वित्तीय साक्षरता, एवं जागरूकता पर सेमिनार आयोजित
![](https://ghoomatadarpan.com/wp-content/uploads/2024/02/कन्या-उच्चतर-माध्यमिक-शाला-780x470.jpg)
मनेन्द्रगढ़।एमसीबी।रिजर्व बैंक आफ इंडिया के निर्देशानुसार समर्पित संस्था द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेन्द्रगढ में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें विडियो के माध्यम से बैंकिंग जमा योजनाएं, आन लाइनफ्राड से सुरक्षा के उपाय, वित्तीय प्रबंधन, ओ टी पी की गोपनीयता की जानकारी, सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल फोन एवं चार्जर के द्वारा होने वाले हैकिंग, मेसेज एवं ईमेल आयें अज्ञात लिंक को न खोलने, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, आन लाइन खरीदी, में सावधानी को विडियो के माध्यम से दिखाया गया। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा आवाज और फोटो के माध्यम से भी फ्राड के नये- नये तरीके से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। संस्था के व्याख्याता अर्चना वैष्णव, अंजलि सिंह,सुनीता कोल, सुमित जायसवाल, अन्ना मेरी,राजीव सोनी, बलराज दास सुरेन्द्र जायसवाल, प्रीति लता, सहित छात्राएं शामिल होकर लाभन्वित हुई। सत्येंद्र सिंह प्राचार्य द्वारा आयोजकों को धन्यवाद दिया गया।