राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन शा प्रा शा पुरानी लेदरी प्रांगण में आज से शुभारंभ

मनेंद्रगढ़। एमसीबी। शा उ माध्यमिक विद्यालय खोंगापानी ज़िला-एम सी बी के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शिवकुमार चौधरी के द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन शा प्रा शा पुरानी लेदरी प्रांगण में आज दिनांक 18/01/2025 को उद्घघाटन किया गया।सर्वप्रथम विद्या की अधिस्ठात्री माँ सरस्वती एवं युवा के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष राय अध्यक्ष एस एम डी सी विशिष्ट अतिथि कलीराम श्रीवास,प्रभारी प्राचार्य ,डॉ अमूल्य चंद्र झा समन्वयक नई लेदरी, कन्हैया लाल अधीक्षक प्री मैट्रिक छात्रावास, कंचन सिंह,समन्वयक ,झगराखण्ड, हरिदास सिंह,प्रधान पाठक,प्रा शा पुरानी लेदरी योगेश जायसवाल स. शिक्षक, रवि पटेल,स शिक्षक श्रीमती अंजू हानू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रिंकू सिंह,व्यख्याता श्रीमती लक्ष्मी सिंह,व्यख्याता की उपस्थिति में पुष्प गुच्छ एवं एन एस एस के बैच लगाकर किया गया।
मेरा युवा भारत के लिए युवा”विश्वविद्यालय से प्राप्त उपरोक्त थीम के अनुरूप गतिविधि की रूपरेखा तय की गई।
उपस्थित अतिथियों के द्वारा शिविर के उद्देश्य एवं बांछित लक्ष्य निर्धारण में छात्र /छात्राओ की भूमिका पर व्यापक प्रकाश डाला गया। मंच संचालन श्री चौधरी के द्वारा किया गया।