प्रदेश के सभी जिलों में पहुँच कर लोगो का मन टटोल रहे है शिव सेना -आनंद मलहोत्रा
शिव सेना के प्रदेश प्रमुख आनंद मलहोत्रा पहुँचे एमसीबी जिला जहा पत्रकरो से की चर्चा कहा छत्तीसगढ़ में हम विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हम निकले है और प्रदेश के सभी जिलों में पहुँच कर लोगो का मन टटोल रहे है शिव सेना
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। शिव सेना के प्रदेश प्रभारी आनंद मलहोत्रा पहुँचे मनेंद्रगढ़ जहा उनका लोकनिर्माण के विश्राम गृह में शिव सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया।
पत्रकरो से चर्चा करते हुये बताया कि हम लोग छत्तीसगढ़ के दौरे पर है और विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है हमारी पार्टी पूरे 90 विधानसभा में प्रत्याशी उतारेगी और हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी इससे पहले जितने भी लोग थे शिव सेना में उन लोग अपनी रणनीति जितने के उद्देश्य से नही बनाई उनका काम था लड़ना है और नाम को बरकरार रखना है
हमारा उद्देश्य है हम 90 सीटो पर चुनाव लड़ेंगे और कम से कम पांच विधायक तो जीत के लाएंगे इससे पहले लोंगीगुड़ा में चुनाव लड़ा था जिसमे हमको साढ़े तरह हजार वोट मिले थे जिसके बाद हमने तखतपुर में चुनाव लड़ा था उसमें ग्यारह हजार वोट पाए थे इस तरह से छत्तीसगढ़ के अंदर हमारा वोटों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है।