छत्तीसगढ़
निर्माणाधीन प्रेस क्लब परिसर में पत्रकारों द्वारा श्रमदान

मनेन्द्रगढ़। एम.सी.बी. जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में निर्माणाधीन प्रेस क्लब परिसर में पत्रकारों द्वारा श्रमदान किया गया.
इस मौके पर परिसर में लगे पौधों के संरक्षण के लिए मिट्टी में खाद मिलाकर पौधे के जड़ो में डाला गया।
आपको बता दें कि विगत दिनों विश्व पर्यावरण दिवस पर एम.सी.बी. प्रेस क्लब व वन विभाग के द्वारा प्रेस क्लब परिसर में विभिन प्रकार के वृक्षा रोपण किया गया था।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामचरित द्विवेदी ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई व जंगल मे कम हो रहे पेड़ों की कमी के कारण आज हमे भीषण गर्मी के प्रकोप और गंभीर जल संकट से जूझना पड़ रहा है.
हम सभी का दायित्व बनता है कि हम पेड़-पौधों का संरक्षण करें जिससे धरती का संतुलन बना रहे।