फ्लड नाइट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट मनेंद्रगढ़ कप 2023 का आगाज

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में फ्लड नाइट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट मनेंद्रगढ़ कप 2023 का आगाज हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भरतपुर क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो व कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने की वही इस मौके पर पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे । वही पहला मैच वार्ड क्रमांक 17 और 20 के बीच खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 20 ने 10 ओवर में 53 रन बनाकर आल आउट हो गई वही वार्ड नम्बर 17 ने महज पांच ओवर में 59 बनाकर विजयी हुई
प्रेसिडेंट क्लब द्वारा आयोजित मनेंद्रगढ़ कप 2023 फ्लड नाइट टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मनेंद्रगढ़ के हाईस्कूल ग्राउंड में किया गया । जिसमें मनेंद्रगढ़ के वार्डो के खिलाड़ियों का यह महामुकाबला होगा । जिसमें मुख्य अतिथि गुलाब कमरो के द्वारा भारत माता के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर की वही प्रेजिडेंट क्लब के सदस्यों के द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया । स्वागत पश्चात अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन दिये वही मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरो के द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार के द्वारा लगातार खेल को लेकर आयोजन कर रही है हमने पिछले वर्ष कहा था कि अगली बार हम जिला मुख्यालय में मैच खेलेंगे और वो आज दिन आ गया कि अब हमारा जिला एमसीबी का जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में आज टूर्नामेंट का आगाज हम लोग मिलकर कर रहे है वही विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि जिस तरह जनकपुर में बड़ी हाई लाईट लगी है उसी तरह से अगले वर्ष हम लोग यह पर्याप्त लाइट में खेल का आयोजन होगा जिसके लिये मेरे द्वारा 10 लाख रुपये दिया जाता है जो एक माह में काम शुरू हो जायेगा वही विधायक ने भजन गया उसके बाद मनेंद्रगढ़ कप 2023 का आगाज हुआ और खिलाड़ियों से अतिथियों के द्वारा परिचय लिया गया व राष्ट्रगान के बाद विधायक गुलाब कमरो व पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने बैटिंग करके मैच का शुरुआत की जिसमे पहला मैच वार्ड क्रमांक 17 और 20 के बीच खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 20 ने 10 ओवर में 53 रन बनाकर आल आउट हो गई वही वार्ड नम्बर 17 ने महज पांच ओवर में 59 बनाकर विजयी हुई
श्यामबिहारी जायसवाल (पूर्व विधायक ) मनेंद्रगढ़ ने इस अवसर पर क्या कहा देखिए vdo में
गुलाब कमरो (विधायक ) भरतपुर , सोनहत ने भी इस अवसर पर क्या कहा देखिये vdo पर