सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में लगी सोलर तीन माह से खराब
एमसीबी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर में सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में लगी सोलर प्लेट तीन माह से खराब । जिससे स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली की समस्या बनी हुई है हास्पिटल में डॉक्टरों व मरीजो को गर्मी की समस्या से जूझना पड़ रहा है सीएचएमओ ने कहा हमने बीएमओ से कहा जब तक सुधार कार्य नहीं होता तब तक डीजी पम्प का उपयोग करे
जनकपुर। एमसीबी। सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र जनकपुर में बिजली की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा क्रेडा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा प्लेट लगाया गया था, जो मेंटनेंस न करने के कारण तीन माह से खराब पीडीए हुआ है जिसके कारण मरीजो व डॉक्टरों को कई तरह की समस्या से जूझना पड़ रहा है, वही जब इस बारे में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि हमने कई बार इसकी शिकायत क्रेडा विभाग के अधिकारी व अपने अधीकारियो से की है, वही अधिकारोयो के द्वारा कहा गया है कि जल्द ही सुधार करवाया जायेगा । जब मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमने कलेक्टर साहब व क्रेडा विभाग के अधिकारी को पत्र लिखा है सोलर पैनल का जो इन्वेंटर है वह खराब हो गया है उसे सुधरवाया जायेगा वही डीजी पम्प है हमने बीएमओ को बोला है उसमें डीजल डाल कर उसका उपयोग करे ।