खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ होते हैं-प्राचार्य डी के सिंह
पटना। कोरिया। स्वामी आत्मानंद स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस धूमधाम से मनाया गया।संस्थान के प्राचार्य डी के सिंह ने विद्यार्थियों को खेल दिवस की महत्ता बताकर खेल दिवस की शुरूआत की ।उन्होंने खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ होते हैं ।इस दौरान विद्यार्थियों में वन लैग दौड़, जंप दौड़, जलेबी दौड़ , 50 मीटर दौड़, कबड्डीआदि के मुकाबले करवाए गए। साथ ही स्कूल के निदेशक रमेश सोनी ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सुनील जायसवाल ने छात्रों को बताया कि खेल कूद शारीरिक विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं। मेडल मिलना या न मिलना महत्व नहीं रखता, बल्कि हम खेलते वक्त विभिन्न प्रकार के अनुभवों से गुजरते हैं , जो हमें जीवन पर्यन्त काम आता है।इस मौके पर सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को बधाई देकर और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौक़े पर दिनेश रजवाड़े , अपूर्वा द्विवेदी , मनीष चौंधरी, शिरीष डे, आशा महंत , एनी नम्रता , रवि जयसवाल एवं अन्य सभी शिक्षक मौजूद थे ।