छत्तीसगढ़

जिला एवं राज्य स्तर पर छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया

छात्र अनुभव कुमार गुप्ता एवं छात्र परमेश्वर ने जोन स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर सहभागिता की

Ghoomata Darpan


मनेन्द्रगढ । शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ में पाठ्येत्तर गतिविधियों, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडरिबन क्लब, रेडक्रॉस, विभिन्न विभागों की गतिविधियां एवं छात्रसंघ इकाई की सांस्कृतिक-खेलकूद संबंधी समस्त गतिविधियों के पुरस्कार वितरण समारोह का आयेाजन गरिमामयी रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर मुख्य अतिथि नगर की प्रथम नागरिक नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष  अनिल प्रजापति, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष  कृष्ण मुरारी तिवारी एवं प्राचार्य डॉ. विश्नोई के द्वारा किया गया। विशेष आमंत्रित समस्त महाविद्यालय जनभागीदारी समिति सदस्यगण ओमप्रकाश विश्वकर्मा,  गोपाल गुप्ता,  डब्बू गुप्ता,  अनिल वर्मा, भारतीय संस्कृति ज्ञान केन्द्र से श्री नागर , श्री जायसवाल  की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में रही।


दीप प्रज्जवलन के पश्चात छात्रा नेहा मिंज, आसमां बेगम, स्वास्तिका एवं कोमल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। छात्रा फरजाना एवं साथियों ने राजगीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। अतिथियों के सम्मान में छात्राओं ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई ने स्वागत भाषण एवं महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होनें वर्षभर में आयोजित शैक्षणिक तथा पाठ्येत्तर गतिविधियों की जानकारियां के साथ महाविद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति को संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत किया। उन्हानें बताया कि ग्रंथालय का ई-संधारण प्रगति पर है, इनफ्लिबनेट की सुविधा भी विद्यार्थियों को उपलब्ध है। छात्र-छात्राओं ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कबड्डी, खो-खो, फुटबाल, क्रिकेट, व्हॉलीबाल, शतरंज, बैडमिंटन, बॉस्केटबाल, एथलेटिक्स आदि में जिला एवं राज्य स्तर पर छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया। इसी क्रम में रेडरिबन क्वीज प्रतियोगिता में छात्र अनुभव कुमार गुप्ता एवं छात्र परमेश्वर ने जोन स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर सहभागिता की। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्र शिवम मिश्रा ने महाविद्यालय स्तर, जिला स्तर, संभाग संभाग स्तर पर प्रथम स्थान एवं राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। मुख्य अतिथि के आसंदी से श्रीमती प्रभा पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारे महाविद्यालय केे छात्र-छात्राओें की उपलब्धियों पर मैं स्वयं, पूरा नगर तथा हमारे ऊर्जावान विधायक  डॉ. विनय जायसवाल जी गौरवान्वित महसूस करते हैं तथा राज्य स्तर पर महाविद्यालय का नाम आने पर हम सभी को अपार हर्ष होता है। जनभागीदारी अध्यक्ष  अनिल प्रजापति ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारा महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होनें विशेष रूप से छात्राओं को अपने अभिभावक एवं शिक्षकों के बताये हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  कृष्ण मुरारी तिवारी ने महाविद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति हेतु महाविद्यालय परिवार को बधाई दिया। उन्होनें कन्या छात्रावास के निर्माण को महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताई। साथ ही महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु विधायक  से उनके द्वारा आग्रह किये जाने की बात कही गई। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा लगभग 250 छात्र-छात्राओं को वार्षिक पुरस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र एवं सील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र का सम्मान शिवम कुमार मिश्रा बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं सर्वश्रेष्ठ छात्रा का सम्मान शालिनी विश्वकर्मा बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा को प्रदान किया गया। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. श्रावणी चक्रवर्ती, डॉ. रश्मि तिवारी,  सुशील कुमार तिवारी, डॉ. अरूणिमा दत्ता,  रंजीतमणी सतनामी, डॉ. नसीमा बेगम अंसारी, श्रीमती स्मृति अग्रवाल, श्रीमती अनुपा तिग्गा,  सुनील गुप्ता,  कमलेश पटेल एवं अतिथि व्याख्यातागण डॉ. रेनु प्रजापति, डॉ. रामजी गर्ग,  रामनिवास गुप्ता, श्रीमती नीलम द्विवेदी,  पुष्पराज सिंह, नफीसा बानो एवं कार्यालयीन स्टॉफ  मनीष कुमार श्रीवास्तव,  पी.एल. पटेल,  बी.एल. शुक्ला,  सुनीत जाँनसन,  रामखेलावन ,हेमन्त, साधना, भोले प्रसाद रजक, मायादेवी सिंह, प्रदीप, लड्डू गोपाल,सतीश सोनी, सोहित आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन  सुशील कुमार तिवारी एवं श्रीमती अनुपा तिग्गा ने किया एवं आभार प्रदर्शन आई.क्यू.ए.सी. संयोजक डॉ. अरूणिमा दत्ता ने किया।


Ghoomata Darpan

Ghoomata Darpan

घूमता दर्पण, कोयलांचल में 1993 से विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध अखबार है, सोशल मीडिया के जमाने मे आपको तेज, सटीक व निष्पक्ष न्यूज पहुचाने के लिए इस वेबसाईट का प्रारंभ किया गया है । संस्थापक प्रधान संपादक प्रवीण निशी का पत्रकारिता मे तीन दशक का अनुभव है। छत्तीसगढ़ की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग तथा देश-दुनिया की तमाम खबरों के विश्लेषण के लिए आज ही देखे घूमता दर्पण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button