सरगुजा संभागायुक्त ने जिला निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने के दिये निर्देश
भरतपुर-सोनहत 01 एवं मनेन्द्रगढ़ 02 दोनों रिटर्निंग आफिसर कक्ष का किया मुआयना
मनेन्द्रगढ़/20 अक्टूबर 2023/ सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी एक दिवसीय प्रवास पर जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पहुंची थी। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों एवं निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था के संबंध में आयुक्त महोदया सरगुजा संभाग की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आहूत की गयी। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अनिल सिदार सहित निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संभागायुक्त को जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने जिले की भौगोलिक जानकारी देते हुए, जनसंख्या, वोटरों की संख्या के साथ मतदान केन्द्रों, एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी, व्यय निगरानी दल की भी जानकारी दी।संभागायुक्त ने आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या निर्वाचन दल में होती है तो तत्काल वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन लेकर समस्या का निराकरण करें। सर्वप्रथम उन्होंने जिले में अब तक नये मतदाओं के पंजीयन तथा ईपीक कार्ड की जानकारी ली। मतदाता पंजीयन नोडल द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक 24500 लोगों का नाम जोड़ा गया है। तथा अभी तक आयोग से प्राप्त सभी ईपिक कार्ड का वितरण पोस्ट ऑफिस के माध्यम से किया जा चुका है। उन्होंने सी-विजील की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये, सी-विजील में सही जानकारी अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी दल की प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने सिजर मैनेजमेंट की प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए कहा कि बैंकों को आदर्श आचार संहिता मेें सिजर प्रक्रिया के बारे में अवश्य बताये कि निर्वाचन के दौरान बैंक के द्वारा एटीएम में पैसा रिफिल करने के क्या मानक प्रचालन प्रक्रिया है। उन्होंने राजनैतिक दलों की उपस्थिति में मशीन की रेडमाइजेशन की स्थिति से अवगत होते हुए यथाशीघ्र रेडमाइजेशन कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि चुनाव आयोग सभी चीजों को लिखित रूप में लिपिबद्ध कर लिया है। आपको निर्वाचन के दौरान कोई भी समस्या आती है तो उसका निराकरण भी वही से होना है। आप लोगों को किसी प्रकार मार्गदर्शन की जरूरत है तो राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी बैठे उनसे मार्गदर्शन ले। निर्वाचन एक टीम वर्क काम है, इसे टीम के साथ समन्वय बनाकर सफल बनाने का प्रयास करें। यदि आप निर्वाचन की तैयारी पहले से ही कर लेंगे और किस फॉर्मेट में कौन-कौन सी जानकारी उपलब्ध करानी है यह सुनिश्चित कर लेंगे तो कार्य दिवस के दिन आपको किसी भी प्रकार की समस्या से नहीं गुजरना पड़ेगा। इसके साथ ही संभागायुक्त द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय में निर्वाचन के लिए की जाने वाली व्यवस्था का मुआयना किया। नामांकन की प्रक्रिया विधानसभा वार कौन से कक्ष में होनी है इसके संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन से संबंधित स्थापित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण भी किया। जिसमें सी-विजिल, एमसीएमसी सेल, ईईएम कंट्रोल रूम इत्यादि शामिल थे।
इस दौरान रिटर्रिनिंग ऑफिसर भरतपुर-सोनहत मूलचंद चोपड़ा, रिटर्रिनिंग ऑफिसर मनेन्द्रगढ़ श्रीमती अभिलाषा पैकरा, श्रीमती अभिलाषा पैकरा, मूडिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार भगत, सी-विजील नोडल बिजयेन्द्र सारथी, पीएलओ नोडल संजय कुमार ठाकुर सहित अन्य नोडल अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।